छौहारा वैली एप्पल सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल ने रोहडू के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सरकार द्वारा हाल ही में एसएमएस कार्यालय डोडराक्वार के बंद किए जाने की नोटिफिकेशन पर पुनर्विचार कर इसे जनहित में चिड़गांव के संदासु में खोलने का आग्रह किया है।
सोसायटी के प्रधान संजीव ठाकुर ने बताया कि हाल ही में पूर्व सरकार ने बिना सोच-समझे विषय विशेषज्ञ उद्यान का कार्यालय डोडराक्वार खोला गया था। इससे इस पिछड़े विकास खंड की 5 पंचायतों को लाभ होना था, परंतु नई सरकार ने इस कार्यालय को बंद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यालय को क्वार में खोलने से वहां की मात्र 5 पंचायतों को इसका लाभ होना था, जबकि इस विकास खंड की अन्य पिछड़ी 28 पंचायतों को इसका कोई लाभ नहीं होने वाला था।
उन्होंने आग्रह किया कि दुर्गम व पिछड़े क्षेत्र के उत्थान के लिए बागवानी के कार्य को प्रोत्साहित करें व विषय विशेषज्ञ उद्यान, डोडराक्वार के कार्यालय को क्षेत्र की जनता की मांग के मद्देनजर संदासु में खोला जाए। इससे विकास खंड छौहारा की सभी 33 पंचायतों के बागवानों को लाभ होगा।