मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि कांग्रेस सरकार जनता को दी गई गारंटियों को पूरा करने में लगी है। ओपीएस के रूप में पहली गारंटी को पूरा किया गया है, जिस पर कैबिनेट ने फैसला लिया। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इसकी नोटिफिकेशन भी हो जाएगी।
इसके बाद महिलाओं को 1500 रुपये देंगे, जिसके लिए कैबिनेट सबक मिटी का गठन कर दिया गया है। राहुल गांधी भारत की जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए नूरपुर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार एक-एक करके सभी गारंटियों को पूरा करेगी।
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि 23 किलोमीटर तक हिमाचल में ये यात्रा होगी और इसमें सभी लोग शामिल होंगे। सरकार और संगठन मिलकर इस यात्रा में साथ जुड़ेंगे। सीएम ने कहा कि नफरत को तोड़ने के लिए सभी लोग एकसाथ आगे आएंगे। 18 जनवरी को राहुल गांधी पंजाब से होते हुए हिमाचल की सीमा में इस यात्रा को लाएंगे, जो बुधवार को सुबह साढ़े 6 बजे शुरू होगी। सीएम ने कई प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात की। बताया जाता है कि अब सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू 20 जनवरी को ही लौटेंगे।